समाचार//
मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु डीपीसी श्री स्वर्णकार के द्वारा जनशिक्षा केन्द्र शास.उ.मा.वि. जामली का किया निरीक्षण
संस्था प्रधानों की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा बैठक सहभागिता कर दिये निर्देश
आगर-मालवा, 15 मार्च/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन आगर-मालवा जिले में 17 मार्च 2024, रविवार को किया जावेगा। इस हेतु विकासखंड बड़ौद के अन्तर्गत जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं जनशिक्षक जनशिक्षक केन्द्र-शास.उ.मा.वि. जामली के द्वारा आहुत की गई। समस्त शाला प्रभारियों की मूल्यांकन परीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनांक को किया गया, जिसमें जिला परियोजना समन्वयक श्री रजनीश स्वर्णकार एवं जिला सह समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र आगर श्री मंगलेश सोनी के द्वारा मूल्यांकन परीक्षा की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया गया। जनशिक्षक केन्द्र शास.उ.मा.वि. जामली की मूल्यांकन परीक्षा में समस्त संस्था प्रधानों की बैठक में उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक श्री स्वर्णकार के द्वारा सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। मूल्यांकन परीक्षा बैठक प्रारंभ हुई जिसमें श्री जिला परियोजना समन्वयक स्वर्णकार द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशों के पालन में प्रत्येक ग्राम/नगर के असाक्षरों को शत-प्रतिशत परीक्षा में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। जिससें कि राज्य शासन की सभी महत्वकांक्षी योजना शत-प्रतिशत पूर्ण हो सकें, उक्त मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सायं 5ः00 बजे तक का निर्धारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक श्री देवेश दुबे के द्वारा किया गया। जनशिक्षक श्री प्रतापसिंह एवं जनशिक्षक केन्द्र के समस्त शाला प्रभारी उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम का आभार प्र.अ. शा.मा.वि. कुण्डीखेड़ा घनश्याम बंसिया के द्वारा माना गया।