मोटी रकम कमाने के लालच में सुरेश सिंह तबाह कर रहे हैं बच्चों का कैरियर

जनपद बहराइच से बड़ी खबर

मोटी रकम कमाने के लालच में सुरेश सिंह तबाह कर रहे हैं बच्चों का कैरियर

सूत्रों के अनुसार बूढेश्वर नाथ नाथ प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों से 5000 की फीस वसूली के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर सुरेश सिंह द्वारा की जा रही अवैध मोटी रकम की वसूली वर्ष में कभी भी नहीं चलती है कक्षाएं

मामला जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत रामपुर धोबिया हार स्थित बाबा बूढेश्वर नाथ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय का है। जिसमें जोरों से कराई जा रही है नकल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है,, जिसमें पत्रकार के साथ विद्यालय के सुरेश सिंह अभद्र भाषा का व्यवहार और साथ में धक्का देते हुए बाहर कर रहे हैं। आखिरकार इस प्रकार की दबंगई कैसे कर सकते हैं? जो की शिक्षण संस्थान पर बच्चों के भविष्य के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं,, अवैध वसूली और दबंगई सामने आ रही है,, बच्चों द्वारा बताया गया की प्रयोगात्मक हेतु ₹500 लिए जा रहें है।। जबकि ऐसा इस तारीख में विश्वविद्यालय द्वारा कोई आदेश निर्देश भी नहीं था।। इस तारीख से पहले ही सभी महाविद्यालयों द्वारा सेजनेल मार्क्स भी विश्वविद्यालय को भेजे जा चुके थे।। फिर भी सुरेश सिंह के नेतृत्व में विद्यालई बच्चों को प्रयोगात्मक के नाम पर बुलाकर अवैध वसूली का पर्दाफाश करते हुए मीडिया कर्मियों ने बाइट के साथ वीडियो किया था वायरल। चलाई थी खबर। पत्रकार का कार्य बच्चों की परीक्षाओं पर किसी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव डालना नहीं था,, बल्कि सिर्फ और सिर्फ बिना किसी पद विशेष के सुरेश सिंह जैसे लोगों द्वारा क्षेत्र के निम्न वर्गों के बच्चों से अवैध वसूली लेने का पर्दाफाश करना था।। आखिर में सुरेशसिंह विद्यालय में किस पद पर रहते हुए अवैध वसूली कर रहे हैं? सरकार की छवि को सुरेश सिंह जैसे लोग धूमिल कर रहे हैं और जिले के आला अधिकारी अभी तक इस मामले से अनजान है। अगर पत्रकार निष्पक्षता के साथ सच उजागर करता है, तो सुरेश सिंह जैसे लोग कई प्रकार की धमकियां देते हैं। क्या बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेगें?तो राष्ट्र का चौथा स्तंभ यह देखकर कैसे सहन सकता है? अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद आला अधिकारी सुरेश सिंह जैसे लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं,, और क्या निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी? कि सुरेश सिंह जैसे लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों से घूमते रहेंगे,, और बच्चों के आने वाले भविष्य को बर्बाद करते रहेंगे।।

बहराइच से जिला संवाददाता अजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!