राउरकेला से बड़बिल जा रही एक सफेद रंग की कार पुलिया के नीचे गिरी, बाल बाल बचे चालक एवं एक अन्य
संवाददाता नोआमुंडी – सारंडा जंगल क्षेत्र के छोटानागरा थाना अन्तर्गत छोटानागरा-सैडल मुख्य मार्ग पर 28-29 मार्च की रात राउरकेला से बड़बिल जा रही कार संख्या- OD11X-6626 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक व एक अन्य बाल-बाल बच गये। अर्थात इस दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आई, दुर्घटना के बाबत कार चालक ने विवादित प्रतिक्रिया देते हुये बताया की रात के समय अचानक एक सफेद साडी़ में भूत सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के दौरान कार सड़क से उतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।चालक के दावे को सभी झूठा बता रहे हैं। दूसरी तरफ यह सत्य है कि जहाँ कार दुर्घटना हुई है वहाँ सड़क की बनावट ठीक नहीं है एंव मोड़ है।जिस वजह से तेज रफ्तार वाहन अचानक अपनी वाहन को मोड़ नहीं पाती है जिससे आये दिन यहाँ वाहनें दुर्घटना का शिकार होते रहती है। छोटानागरा पुलिस वाहन को घटनास्थल से निकालने की कोशिश में लगी है।