राजगढ़ जिले के अंतर्गत तहसील नरसिंहगढ़ के ग्राम लसूडिया जागीर दूल्हा दुल्हन के घर में अचानक लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

R9. भारत रिपोर्टर तहसील

नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश हरिओम जांगड़े की खबर जिला ब्यूरो ब्रजमोहन सूर्यवंशी फोन नंबर9826325148. ब्रेकिंग न्यूज़ राजगढ़ जिले के अंतर्गत तहसील नरसिंहगढ़ के ग्राम लसूडिया जागीर दूल्हा दुल्हन के घर में अचानक लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख आपको बता दें कि ग्राम लसूडिया जागीर मैं धन सिंह पिता रदुलाल वर्मा के घर में उनके बालक बालिका की शादी होने ही वाली थी वही अचानक बढ़ी घटना हो गई शादी का सामान और घर में रखा हुआ पूरा सामान जल गया आपको बता दें कि घर में एक मोबाइल फोन टीवी फ्रिज कूलर 3 कुंटल गेहूं व खाने पीने का सामान रुपए 80 हजार आठ सौ रुपए नगद जल के हुए राख बता दें कि कुछ ही दिनों में धन सिंह के पुत्र दुर्गेश तथा उनकी पुत्री पूजा दोनों की शादी घटना दिनांक27/5/2022को होने वाली थी संपूर्ण सामान घर में रखा था वही अचानक आग लगने से फैली सनसनी जिसमें धन सिंह का परिवार पहुंचा सदमे में अब कैसे शादी होगी पुत्र और पुत्री की घर में नहीं बचा कुछ भी सामान और ना ही पैसा अब देखना यहां है कि क्या होगा फिर गरीबों का आग लगने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची तुरंत आग पर काबू किया पचोर थाने मैं मामला किया गया दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!