राजगढ़ ब्यूरो बृजमोहन सूर्यवंशी
26/5/2022
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में ब्लॉक बोड़ा के अंतर्गत ग्राम गागर में,विश्व रत्ना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा करीब रात की 2:40 पर प्रतिमा को खंडित किया गया

यह घटना को गांव के कुछ असामाजिक व्यक्तियों ने प्रतिमा को खंडित किया जिससे कि बाबा साहब का अपमान किया इस संबंध ,मैं ही प्रशासन को मालूम चला प्रशासन तत्कालीन एक्शन में आकर असामाजिक तत्व के व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करतेउन्हें गांव से तुरंत गिरफ्तार दो या तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया उनको मौके से तत्कालीन पकड़ लिया गयातथा धारा 295 के तहत मामला दर्ज करके उनको कार्रवाई के लिए रखा ,रखा गया थाना बोड़ा के टीआई साहब से पूछा तो उन्होंने कहा कि आज तक उस गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई फिर भी मैं इस संबंध में नंदिनी नंदिनी अपेक्षा करता हूं और भविष्य में कभी ऐसी घटना ना हो इस संबंध में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करता हूं