राजगांगपुर पुलिस की बड़ी सफलता .. रानीबंध में डकैती की कोशिश नाकाम .. 5 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार ।

राजगांगपुर पुलिस की बड़ी सफलता .. रानीबंध में डकैती की कोशिश नाकाम .. 5 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार ।

*रानीबांध में डकैती की बड़ी वारदात टली …

राजगंगपुर पुलिस ने पाँच आरोपियों को घातक हथियारों सहित दबोचा**

राजगंगपुर

राजगंगपुर पुलिस ने 27/28 नवंबर 2025 की देर रात रानीबांध इलाके में होने वाली एक बड़ी डकैती की कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया। लगातार मिल रही पुख़्ता सूचना के बाद पुलिस टीम ने रात में रानीबांध हॉकी मैदान के पास स्थित पेट्रोल पंप क्षेत्र में अचानक छापेमारी की। मौके पर पाँच संदिग्ध युवक घातक हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए। प्रेस नोट में थाना प्रभारी विजय कुमार दास के साथ मौजूद बड़गांव एसडीपीओ बीभूति भूषण भोई ने बताया , छापेमारी के दौरान एक आरोपी ने अचानक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सतर्कता और तुरंत कार्रवाई की वजह से हमला असफल रहा और उसे काबू में कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से बरामद किया:
एक देसी बना बंदूक, एक लोहे की तलवार, एक लोहे की रॉड ,एक चाकू ,पाँच मोबाइल फोन, ₹7,640 नगद,पाँच मास्क, एक स्कूटी
पुलिस का मानना है कि आरोपियों का गिरोह पेट्रोल पंप को निशाना बनाने की तैयारी में था। समय रहते कार्रवाई होने से क्षेत्र में संभावित गंभीर वारदात टल गई। इस घटना के बाद राजगंगपुर थाना में केस नंबर 628/25, दिनांक 28.11.25 के तहत धारा 310(4)/310(5)/109(1) BNS एवं सेक्शन 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान में जुट गई है।

राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!