राजाखेड़ा अंबेडकर भवन में वार्ड सभा का आयोजन

राजाखेड़ा अंबेडकर भवन में वार्ड सभा का आयोजन

 

राजाखेड़ा—– राजाखेड़ा नगर पालिका कस्बा के वार्ड नंबर 7 अंबेडकर भवन में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मां सरस्वती के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शासन विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड की ओर से निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आवास निर्माण बी एल सी 840 घटक के पूर्ण आवासों की सामाजिक अंकेक्षण सामाजिक लेख परीक्षा ,जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइड शासन सचिवालय जयपुर की टीम ने दिनांक 11/3/2024 से 13/3/ 2024 तक नगर पालिका राजाखेड़ा के पी एम ए शहरी लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच करके घर-घर जाकर आवासों का भौतिक सत्यापन किया। फोटो खींचे। आज दिनांक 14 4.2024 को वार्ड सभा का आयोजन अंबेडकर भवन में किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजकपूर सौनी ,सामाजिक अंकेक्षण टीम प्रभारी डीआर पी गजेंद्र सिंह डागुर एवं सामाजिक टीम के सदस्य ,नगर पालिका पार्षद बृजेंद्र सिंह जादौन और ( सरकार) दिनेश कुमार पार्षद, रामू पार्षद, अतर सिंह , पार्षद प्रतिनिधि गिरवर सिंह , विशाल शर्मा ,योगेश शुक्ला, सुप्रिया शर्मा, केदार सिंह ,विजय सिंह(बांबी) आदि कर्मचारी व पार्षद गढ उपस्थित रहे।राजाखेड़ा से मनोज राघव के साथ कुश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!