धौलपुर
राज.शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बसेड़ी विधायक व एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा को सौंपा ज्ञापन।
संघ ने प्रदेश के हजारों युवा व अनुभवी शिक्षकों को आगे बढ़ने का मौका मिले वाइस प्रिंसिपल के 50 फीसदी पदों की सीधी भर्ती से भरने के प्रावधान लागू करने की रखी मांग।
ज्ञापन में सरकार से तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित एक दशक से प्रतिबंधित व टीएसपी जिलों से सामान्य जिलों में जाने की बाट जोह रहे शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने ,प्रबोधक से डीईओ तक की रुकी हुई डीपीसी व पोस्टिंग कराने तथा सरमथुरा में CBEO कार्यालय का संचालन जल्द शुरू कराने का किया आग्रह।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर