रात्रि खरसान मोड़ के समीप हाईवा से ठोकर लगने के कारण मौत हो गई

लूकेशन सीतामढ़ी बिहार
रिर्पोट ब्यूरो चीफ सत्यम कुमार

रीगा(सीतामढ़ी)संस- थाना के पकड़ी धनुखी टोला निवासी अमीरी साह के 19 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार की गुरुवार के देर रात्रि खरसान मोड़ के समीप हाईवा से ठोकर लगने के कारण मौत हो गई। सूचना पर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा आधा दर्जन हाईवा को घेरकर बवाल काटा। सूचना पर रीगा थाना पुलिस पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया पर ग्रामीणों की भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई।, इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की साथ ही गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए घटना की नजाकत को देखते हुए पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची एवं 25 लोगों को हिरासत में लिया,वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दी,शुक्रवार की सुबह जैसे ही एंबुलेंस शव को लेकर धनुषी गांव पहुंची।उग्र ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर एबुलेंस में रखे लाश के साथ रीगा पर परसौनी मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा आगजनी कर उग्र प्रदर्शन करने लगे। रीगा थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस वलों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का अथक प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद ,पुलिस प्रशासन बेकसूरो को रिहा करो की नारेबाजी करते हुए प्रशासन की गाड़ी को घेरने का प्रयास किया एवं पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद सहित कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची सैकड़ों की संख्या महिलाएं घटनास्थल पर हंगामा कर रही थी वही पुलिस के साथ हुए दुर्व्यवहार की हालांकि इस दौरान भीड़ को बेकाबू देख थानाध्यक्ष संजय कुमार वहां से भागते दिखाई दिए समाचार लिखे जाने तक के जाम समाप्त नहीं हो सका था गिरफ्तार लोगों में रामबालक साह पवन साह राजेश साह अनीश कुमार रत्नेश कुमार सुरेश साह सोनू कुमार धीरज कुमार नीरज कुमार गोविंद कुमार पुरुषोत्तम कुमार दीपक कुमार परमेश्वर कुमार रंभू साह ध्रुव कुमार टुनटुन साह विक्रम कुमार सतीश कुमार कृष्णा कुमार सचिन कुमार शंकर कुमार गौरव कुमार सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजन एक तरफ जहां पुत्र शोक में व्याकुल है। वही परिवार के एवं पड़ोसियों के 25 लोगों को पुलिस हिरासत में दिए जाने से काफी आक्रोशित भी है ।मृतक की मां गीता देवी बेसुध पड़ी है जब भी होश में लाते हैं वह विलाप करते हुए बेहोश हो जाती है। मृतक के पिता अमिरी साह पुत्र शोक में तो है ही साथ ही पुलिस की कार्यवाही से भी काफी दुखी हैं ।मृतक अर्जुन इंटरमीडिएट का छात्र था वह काफी मिलनसार था। गुरुवार को सीतामढ़ी से बाइक से अपने घर लौट रहा था ।खरसान मोड़ के समीप हाईवा के ठोकर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!