रामायण को अपने जीवन में उतारने की जरूरत :अरुण कुमार
पलामू जिला के नीलाम्बर पीताम्बर पुर महावीर मंदिर परिसर में श्री राम चरित मानस नवाहन परायण पाठ 17 वां अधिवेशन 9 दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ
जहाँ मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहू के अनुपस्थिति में उनका पुत्र अरुण कुमार साहू ने फीता काटकर प्रवचन शुरू किया तो वहीं कथा वाचक ने राम कथा सुनाकर आसपास में भक्तिमय कर दिया कथा को ध्यान से सुनते दिख रहें श्रद्धालुओ
अरुण शाहू यज्ञ में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की रामायण पढ़ने और इससे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है रामायण से बहुत कुछ सिख मिलती है
मौके पर नवीन तिवारी कमेश यादव नवल किशोर राय लेस्लीगंज मुखिया धर्मेंद्र सोनी कोट खास मुखिया संतोष मिश्रा चंदन सोनी पवन सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट