संवाददाता
विजय तिवारी
रीवा- मध्य प्रदेश
मो. 9131481948
एंकर: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माढौ के पास नबा डिहिया गांव में कुएं में भालू गिर गया। कुएं में भालू होने की खबर लगते ही मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित बाहर निकालकर मकुंदपुर स्थित टाइगर सफारी भेज दिया गया।
वी ओ 01……..दरअसल भालू शनिवार की रात कुएं में गिर गया था। लोगों को इस बात की सूचना रविवार को लगी। जब ग्रामीण उस कुएं के पास पहुंचे तो गांव वालों ने सुना की कुएं के अंदर से एक अजीब तरह की आवाज आ रही है। आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने तुरंत उसके अंदर देखा जहां भालू पानी में इधर से उधर चल रहा रहा था। भालू पानी में होने के बाद भी किसी तरह से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। वहीं आसपास के लोगों को भी इस बात का जानकारी जैसे ही लगी भालू को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भालू को निकालने का काम शुरू किया गया। पहले तो डंडे के द्वारा उसको बाहर निकालने का प्रयास किया गया जिसमे सफलता नहीं मिली। उसके बाद जाल बनाया गया और जाल के माध्यम से तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर भालू को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात ये रही कि कुएं में पानी कम था जिसकी वजह से भालू सुरक्षित था। मकुंदपुर टाइगर सफारी से डाक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी जिनके द्वारा भालू की जांच की गई। जांच के बाद वन विभाग की टीम द्वारा भालू को टाइगर सफारी में भेज दिया गया। ऐसा माना जा रहा है की भालू भूंखा रहा होगा और खाने की तलाश में गांव की तरफ गया होगा। अंधेरा होने के चलते उसे कुंआ दिख नही पाया होगा और वो उसमे गिर गया होगा।
बाइट: रेस्क्यू टीम प्रभारी