लावारिस गौवंश बने जान के दुश्मन, बुजुर्ग को किया घायल
बयाना कस्बे की सब्जी मंडी व अनाज मंडी में झुंड के रूप में खुलेआम विचरण कर रहे आवारा गौवंश व सूअर आमजन की जान के लिए मुसीबत बने है। जो आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हे। इन आवारा गौवंश व सूअरों को पकडवाने व उनकी रोकथाम के प्रयास किए जाने बावत् कई बार कृषि उपज मंडी समिती प्रशासन को अवगत कराया गया है। किन्तु अभी तक कोई कार्रवाही नही की जा सकी है। आज भी गांव ब्रम्हबाद निवासी किसान नेता रामदयाल पर आवारा गौवंशों ने सब्जी मंडी में हमला कर गभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें अन्य लोगों की सहायता से उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उनका गहन उपचार किया जा रहा है।