लेस्लीगंज में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान
दंडाधिकारी संत कुमार तिवारी ने लेस्लीगंज के बाजार क्षेत्र, गांधी चौक, ढेला चौक सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया तथा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी। तथा बिना मास्क के चलने वाले लोगों का चालान काटा।
दंडाधिकारी श्री तिवारी ने लोगों से अपील किया कि संक्रमण के इस काल में लापरवाही बिल्कुल ना करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें बहुत आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर 2 गज की दूरी का अनुपालन कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए अपने कार्यो को निपटाएं।
साथ ही लेस्लीगंज बाजार क्षेत्र में अवस्थित सभी दुकानदार भाइयों से अपील किया है कि वे खुद भी मास्क पहने कोविड-19 गाइडलाइन का कठोरता पूर्वक अनुपालन करें अपनी दुकानों में भीड़ नहीं लगवाएं तथा उन्हीं ग्राहकों को सामान बेचें जो मास्क पहनते हुए गाइडलाइन का अनुपालन कर रहे हैं।अन्यथा की स्थिति में चालान काटा जाएगा।
ध्यान रहे कि जान है तो जहान है सबके सहयोगात्मक प्रयास से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है अतः सभी संयम बरतें निश्चित रूप से कोरोना हारेगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।चेकिंग अभियान में लेस्लीगंज पुलिस बल ने भरपूर सहयोग किया।
nilamber-pitamber पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट