सामाजिक कार्यकर्ता विकास दूबे ने पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के तौर पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय में जनसैलाब के साथ पहूँचे विकास दूबे ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए योग्यता आधारित मतदान करना चाहिए।

पंचायत हमारी पहली राजनीतिक पाठशाला होती है और यह देश की राजनीति की मजबूत बूनियाद होती है और इस पाठशाला से योग्य प्रत्याशी चुन कर आते हैं तो पंचायत के साथ साथ देश का लोकतंत्र और मजबूत होगा।इस के पूर्व श्री दूबे ने केकतूआ बैमत दाई, खिरिबार सतबहिनी दाई और परसिया जीन बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।श्री दूबे इस दौरान सभी बडे़ बूजूर्गों का पैर छुकर आशीर्वाद लिया।नामांकन जूलूस में अंगद दुबे,भरदुल दूबे,अंजनी दूबे, दिवाकर दूबे,शशिकांत दूबे,नंदलाल दूबे,रविन्द्र दूबे,फोटू दूबे, व मोनू दूबे सहित पूर्वडीहा,लिधकी,केकतूआ, करमडीह,खिरीबार,महूलिया,और कोलहुआ के हजारो गणमान्य लोग शामिल थे।वही शहर से भी कई गणमान्य लोगों ने पूर्वडीहा पहूँच कर श्री दूबे का हौसला अफ़ज़ाई किया।