विद्यालयो में खेलकूद को बढ़ावा देने को खेलकूद मंत्री को भेजा पत्र – जीतू त्रिपाठी

बिग ब्रेकिंग
विद्यालयो में खेलकूद को बढ़ावा देने को खेलकूद मंत्री को भेजा पत्र – जीतू त्रिपाठी
बांदा।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी के द्वारा प्रदेश के खेलकूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव को पत्र भेजते हुए मांग की है कि निजी शिक्षण संस्थानों में खेलकूद विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार खेल खिलाए जाने के लिए बनाए गए, मानकों की जांच कराई जाए ।
पूर्व जिला अध्यक्ष ने भेजे गए पत्र में कहा है कि प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार ना तो खेल खिलाए जाते हैं और ना ही विद्यालयों में मानक के अनुसार खेल का मैदान, इंडोर कोर्ट, आउटडोर कोर्ट ही तैयार की गई ।जिससे बच्चों को खेलकूद के प्रति न तो जागरूक किया जाता है और न ही प्रतिदिन खेलकूद की गतिविधियां संचालितकी जाती है। मनमानी कॉपी किताब के भारी स्कूल बैग के कारण स्पोर्ट्स में रुचि दिखाई जा रही है।
श्री अशोक त्रिपाठी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड, राज्यबोर्ड, बेसिक शिक्षा आदि से मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों में खेलकूद के मैदान मानक के अनुसार हैं अथवा नहीं, प्रतिदिन खेल खिलाए जाते हैं अथवा नहीं ,खेल शिक्षक हैं अथवा नहीं, प्रतिदिन की समय सारणी में प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के लिए किस-किस पीरियड में बच्चों को खेल कूद कराए जा रहे हैं? 8 बिंदुओं की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे निजी शिक्षण संस्थानों की प्रस्तर बार जांच कराकर समुचित कार्यवाही के लिए विद्यालयों की मान्यता और नियंत्रण प्राधिकारियों को समुचित कार्यवाही के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं । और खेलकूद के मानकों को पूर्ण करा कर बच्चों को खेलकूद के प्रति उत्साहित करने की दिशा में प्रतिदिन खेलो इंडिया के अंतर्गत सकारात्मक प्रयास किया जाए ।
पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को भी भेजी है जिसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों में खेलकूद विभाग के अनुसार तय मानकों, खेल मैदान की जांच कराकर अग्रसर कार्यवाही की जाए। प्रारंभ से ही बच्चों को यदि खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा तो निश्चित रूप से भविष्य में होने वाले ओलंपिक में उत्तर प्रदेश से भी लड़के लड़कियां को प्रारंभ से तैयार होने में बल मिलेगा। इसमें स्कूलों की बहुत बड़ी भूमिका सिद्ध हो सकती है। साथ ही प्रारंभिक अवस्था से बच्चों में मानसिक शारीरिक विकास होगा।

बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!