विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर घुमारवीं क्षेत्र की तलवाड़ा स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली-
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
आज विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलवाड़ा के छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्टाफ द्वारा कार्यबाही प्रधानाचार्य संदीप कुमार के नेतृत्व में अपने शिक्षण संस्थान से तलवाड़ा बाजार तक एक जागरूकता रैली निकाली गई
रैली के दौरान छात्रों एंव स्टाफ सदस्यों द्वारा स्थानीय जनता को तंबाकू जनित रोगों की जानकारी देते हुए खुद को भी तंबाकू छोड़ने व अपने बच्चों एंव आसपास के लोगों को समय-समय पर से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान पाठशाला में नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई ।नारा लेखन में सातवी कक्षा की मनप्रीत ने पथम स्थान और सातवी कक्षा की कल्पना कुमारी ने दुतिया ओर छठी कक्षा की प्रज्ञा राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया।ईसी दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में आठमी कक्षा की निविधा ने प्रथम स्थान और सातवी कक्षा की कल्पना कुमारी ने दुतिया स्थान और सातबी कक्षा के आदित्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।