एंकर – पूरा मामला बाँदा जनपद के अदभुत शिव मंदिर चौराहा बबेरु का है। जहां विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियो ने हर शनिवार की तरह भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चन कर सुंदरकांड का पाठ प्रारम्भ किया। संगीत मय सुंदरकांड का पाठ मिथलेश शुक्ला, राजू सविता, बबलू बाजपेयी, विनोद द्विवेदी, अवधेश कृष्ण शास्त्री, रामनरेश मिश्रा, उमाशंकर, विवेक सिंह, राजेन्द्र अग्निहोत्री आदि ने संगीत के साथ अमृत मई वाणी से किया।
बताते चले कि नव वर्ष से हर शनिवार को अदभुत शिव मंदिर चौराहा बबेरु में प्रदेश की खुशहाली के लिए विश्व हिंदू महासंघ सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। विश्व हिंदू महासंघ के चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी शिवविलाश शर्मा, यश ठाकुर, हर्षित सोनी, भगत कुरील, चुन्नू कचेर समेत तमाम श्रद्धालुओ ने सुंदरकांड का पाठ समापन पर हनुमान जी की आरती किया और सभी के कल्याण के लिए कामना किया है।
बाइट – अवधेश कृष्ण शास्त्री जिला संयोजक
रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा R9 भारत जिला संवाददाता बाँदा।