जयपुर पुलिस का विशेष अभियान – सारांश
विषय: शराब पीकर/तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई।

1. अभियान का उद्देश्य
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण।
शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और अन्य खतरनाक ड्राइविंग को रोकना।
आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
2. राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष निगरानी
आकस्मिक सीमा से बागru–दौलतपुरा तक इंटेंसिव मॉनिटरिंग अभियान।
एक दिन में कुल 559 चालकों पर कार्रवाई।
बिना हेलमेट – 18
बिना सीट बेल्ट – 25
ओवरस्पीड – 659
तेज गति व गलत तरीके से वाहन संचालन – 593
कुल 1295 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई।
NH पर अलग-अलग रोड कट्स पर लगातार चेकिंग की जा रही है।
3. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई
कुल चालान – 34
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना – 02
परिवहन नियमों के उल्लंघन पर रिजेक्टेड फिटनेस वाले वाहन – 07
बिना नंबर प्लेट वाहन – 16
अवैध रूप से चल रहे स्कूल वाहनों सहित कुल 1034 वाहनों को मौके पर बंद किया गया।
4. कैमरा-आधारित कार्रवाई
इंटेसिव कैमरा और फेस-डिटेक्शन से
1525 नोटिस जारी
Violation on Camera Mobile App के माध्यम से
कुल 5505 वाहन चालकों के विरुद्ध मॉनिटरिंग कर कार्रवाई की गई।