पत्रकार शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा
खेरागढ़
शराब खरीदने गए युवक पर लाठी डंडों से हमला,
सैयां (शिवम पचौरी) वीरई के गांव छीतापुरा स्थित शराब के ठेके पर शराब खरीदने गये युवक के साथ सेल्समैनो ने मारपीट कर दी जिससे रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया बता दें गांव सरोज पुरा निवासी रनवीर सिंह छीतापुरा स्थित शराब के ठेके पर रात्रि के समय शराब खरीदने गया था जहां पर शराब विक्रेता ने शराब पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपए मांगे जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो शराब ठेका संचालकों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी ऐसा आरोप लगाया है.
पीड़ित रनवीर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया जिसकी पीड़ित ने थाना सैयां में सेल्समैनो के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है l
प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल परीक्षण को भेजा है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l