असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)
केसरिया में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से हो रहे बिहार विधान परिषद चुनाव शांंतिपूर्ण तरिके से समपन्न हो गया।वही इस अवसर पर चूनाव। कराने आये पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 4 अप्रैल को सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा। जबकि मतगणना 7 अप्रैल को होगी। कुल सात प्रत्याशी मैदान में है। जिनके किस्मत का फैसला जिले के कुल 6700 मतदाता करेंगे। सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, जिला पार्षद एवं जिला अंतर्गत सभी सांसद तथा विधायक इसके मतदाता होंगे।वही इस संदर्भ मे बताते चले कि केसरिया मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैम्प आदि कि सुविधा उपलब्ध थी। हलांकि तेज धूप होने के कारण मतदाताओं को कडी़ धूप में परेशानीयों का सामना करना पडा़।यहां बतादें केसरिया प्रखंड मे कुल मतदाता 268 है ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच जायजा लिया।और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था को देख सराहना की।वही यहां के बोटरो को दिल से धन्यवाद दिया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो0 इशाक आजाद,अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, भाजपा नेता आषिश जयसवाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।वही सुरक्षा व्यवस्था के कमान थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह अपने सशस्त्र बल के साथ संभाल रखे थे।