शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है : संजीव कुमार तिवारी
नीलांबर पीतांबरपुर : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार पाठक के सेवानिवृति पर इस विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य झामुमो संजय कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि रूद्र शुक्ला झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नरेश मेहता उपाध्यक्ष गुड्डू तिवारी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव ने मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर फुलमाला पहनाकर सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार पाठक को फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। विदाई समरोह को संबोधित करते हुए झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ने कहा कि। सभी को एक दिन सेवामुक्त होना है। लेकिन सेवानिवृति का वो क्षण तब सुखद होता है, जब बेदाग सेवा निवृति होने का अवसर प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार पाठक एक कर्तब्य परायण और मिलनसार सहृदयी शिक्षक थे।नीलांबर पीतांबर पुर में 6वर्ष रह कर शिक्षा देने का काम किए और बालिका को एक अच्छी शिक्षा देने के साथ अपने आचरण को देखते हुए शिक्षा से बच्चियो को सर्वांगीण विकास करने का काम किए सभी शिक्षकों को इनसे सीख लेनी चाहिए सभी शिक्षकों को समय और वातारवण के अनुरूप बदलना चाहिए। सुरेश कुमार पाठक हर परिस्थिति में अपनेआप को ढाला और अपने 30वर्ष के कार्यकाल में भिन्न भिन्न जगहों पर रहते हुए भी बेदाग आज सेवानिवृत्त हो रहे है। सभी को अनुकरण करना चाहिए।उन्होंने कहा कि भगवान इन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु करें ताकि बचे हुए समय में अपने परिवारजनों के साथ शेष समय बिताए
नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट