R9 भारत से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शूटिंग प्रतियोगिता में जिले की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कर रही भारत का प्रतिनिधित्व
कोरबा//शूटिंग खेल में कोरबा की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रुति यादव 6 मार्च से 15 मार्च तक नई दिल्ली में होने वाले विश्व शूटिंग पैरा कप में तकनीकी अधिकारी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और शूटिंग विश्व कप का हिस्सा बन रही हैं। इस विश्व कप में कुल 49 देशों से 600 से 700 से अधिक निशानेबाज और उनके अधिकारी नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग विश्व कप में भाग ले रहे हैं।
श्रुति यादव छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने शूटिंग स्पोर्ट्स में आईएसएसएफ बी जज कोर्स क्वालिफाई किया है। श्रुति यादव को भारतीय टीम ट्रायल के लिए भी चुना गया है, वह आगामी ओलंपिक और विश्वकप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया के लिए अपनी आगामी तीसरी और चौथी टीम ट्रायल की तैयारी कर रही हैं।