सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
सतगावां प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था कायम बनाए रखने एवं शांति सोहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर नासरगंज मोड़ से फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च गांगडीह, रामडीह, समलडीह, बासोडीह, बरियारडीह, कलीडीह तक फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च में शामिल प्रखंड सह अंचल अधिकारी बैजनाथ उरांव ,जे एस एस राजो पासवान, एम ओ अर्जूण कुमार, थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैध, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश कुमार , एस आई मुकेश कुमार, ए एस आई सुजित कुमार सिंह ए यस आई त्रिवेणी बासुकी यस आई मनोज कुमार चंत्तोम्बा और सभी जवान शामिल थे| साथ ही ध्वनि वर्धक यंत्र से प्रचार प्रसार किया गया जिसमें शांति सौहार्द के साथ रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर कहा गया एवं अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाया गया साथ ही साथ प्रखंड के अंतर्गत माधोपुर मीरगंज बासोडीह अम्बाबाद यादी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती भी किया जाएगा जिससे रामनवमी शांतिपुर तरीके से मनाया जाए |