सतगावां में ट्रक और कार की सीधी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल — ट्रक ड्राइवर फरार।
रिपोर्ट कौशल पांडेय
लोकेशन सतगावां

सतगावां थाना क्षेत्र के ढाब में गुरुवार की देर रात एक ट्रक और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, बसोडीह होते हुए कार से नवादा जा रहे तीन लोग अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नवादा की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचने पर लोगों ने देखा कि ट्रक चालक फरार हो चुका था, जबकि कार में बैठे तीनों यात्री गंभीर रूप से घायल पड़े थे।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई—
परमेश्वर कुमार (45 वर्ष), पिता रंजीत सिंह, निवासी नवादा
अविनाश कुमार (42 वर्ष), पिता शिवालक सिंह, निवासी नवादा
राकेश कुमार (42 वर्ष), पिता श्याम किशोर सिंह, निवासी नवादा
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।