कमलापुर/सीतापुर- विकासखंड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवरपुर में सरकारी कोटे की दुकान का आज चुनाव संपन्न हुआ चुनाव प्रभारी कन्हैया लाल अवर अभियंता जितेंद्र यादव एडीओ आईएसबी व अनिल शुक्ला एडीओ कोऑपरेटिव तथा मोहम्मद हसन सचिव ग्राम पंचायत सरवरपुर के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरवरपुर में देखरेख में किया गया जिसमें दो प्रत्याशियों के बीच नामांकन किया गया

जो दोनों प्रत्याशी स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं मां भगवती स्वयं सहायता समूह से अनुराधा पत्नी धीरेंद्र कुमार एवं केसरिया महिला स्वयं सहायता समूह से कोमल सिंह पत्नी शिवेंद्र प्रताप सिंह के बीच ग्राम पंचायत के मतदाताओं की गिनती हुई जिसमें मां भगवती स्वयं सहायता समूह की प्रत्याशी अनुराधा को कुल 485 मतदाताओं ने समर्थन किया एवं केसरिया महिला स्वयं सहायता समूह से कोमल सिंह को 519 मतदाताओं ने समर्थन किया जिससे केसरिया महिला स्वयं सहायता समूह के प्रत्याशी कोमल सिंह को 34 मत से विजय घोषित किया गया है चुनाव प्रक्रिया में पुलिस विभाग के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए उप निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी उप निरीक्षक खालिद अहमद व पुलिस बल मौजूद रहा।