भरतपुर नदबई से बडी खबर….
सरपट दौड़ती सीएनजी लगी मिनी पिकअप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ड्राइवर सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
नदबई- नगर सड़क मार्ग स्थित गांव रौनीजा के पास शनिवार रात करीब 10.30 बजे की धटना, शॉर्ट सर्किट होने से मिनी पिकअप मे लगी भयंकर आग के बाद पिकअप बनी आग का गोला
सीएनजी किट लगी हुई थी गाड़ी में, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा, नगर में सॉस की सप्लाई उतार कर वापस भरतपुर आते समय घटित हुई घटना
पिंकअप में सवार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर बचाई अपनी जान ,देखते ही देखते आग का गोला बनी मिनी पिकअप धूं -धूं कर जलने लगी
पिकअप ड्राइवर रविंद्र सिंह और भजन सिंह ने अपने स्तर पर आग बुझाने का किया काफी प्रयास , लेकिन दोनों आग बुझाने में असफल रहे
पिकअप ड्राइवर रविंद्र सिंह द्वारा आग लगने की सूचना पर नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया।
बी नारायण गेट भरतपुर निवासी ड्राइवर रविंद्र सिंह और भजनसिंह मिनी पिकअप को लेकर नगर से भरतपुर जा रहे थे। इसी दौरान नदबई नगर सड़क मार्ग पर गांव रौनीजा के पास अचानक मिनी पिकअप में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर रविंद्र सिंह और भजन सिंह ने पिकअप गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे की रिपोर्ट