साहिबगंज झारखंड
सहेंद्र प्रसाद
साहिबगंज:- देशभर में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकरसेवा सेवा संस्थान के संयोजक शंभू पासवान के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर जिरवाबाड़ी से स्टेशन परिसर तक भव्य रैली निकाल कर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । बाबा साहेब की पहचान एक संविधान निर्माता के तौर पर होती है. इसके अलावा, वह भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार और अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं.संध्याकाल में संगोष्ठी समारोह आयोजित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके बताए गए मार्ग दर्शक पर चलने का भी संकल्प लिया बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी सिधेश्वर मंडल को संगठन के संयोजक के द्वारा सम्मानित किया गया।