सिलिकोसिस पीडित ने उपचार के दौरान तोडा दम पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बयाना। उपखंड के गांव शेरगढ निवासी एक सिलिकोसिस पीडित युवक ने आज उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसका सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक गांव शेरगढ निवासी 29 वर्षीय विक्रम जाटव पुत्र कलुआराम जाटव है। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बडे भाई जगदीश ने बताया कि विक्रम काफी समय से सिलिकोसिस बीमारी से पीडित था। जिसकी आज तबियत बिगडने पर उपचार के लिए अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।