महासमुन्द/ पिथौरा
खगेश साहू
मो. 9399359619
सुखीपाली के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी प्रभारी निलंबित
महासमुंद 27 नवंबर 2025/ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सुखीपाली के धान खरीदी प्रभारी श्री रविशंकर सेठ को निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आज कलेक्टर श्री विनय लंगेह एवं जिला प्रसाशन टीम के द्वारा धान खरीदी केन्द्र सुखीपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था पाई गई। जिसमें धान का स्टेकिंग सही नहीं पाया गया। बारदाना अव्यवस्थित एवं बिना टेग के लिया जाना पाया गया तथा सी सी टीवी कैमरा खरीदी केन्द्र पर नहीं होना पाया गया है। जो समिति प्रबंधक श्री रविशंकर सेठ द्वारा धान खरीदी नीति के आदेश निर्देश का पालन नहीं करने तथा लापरवाही बरतने की श्रेणी में आता है।
अतः उन्हें समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा सांकरा में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि मे जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।