सुरजीत परमार और मनोज ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल

फिट इंडिया नेशनल टीचर्स गेम में सुरजीत परमार डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी और मनोज ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिला बिलासपुर की जोड़ी ने बैडमिंटन के डबल्स में फिट इंडिया नेशनल टीचर्स गेम मैं रजत पदक जीता फाइनल में उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम के साथ हुआ जिसमें 13 -15 ,17-15 और 16-18 अंकों के साथ उपविजेता रहे यह राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप जिला बिलासपुर के लुहणू में स्थित इंडोर स्टेडियम में 25 से 26 ,मई ,2022को हुई l