सेवानिवृत्त के अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को दिया गया भावभीनीं विदाई।
प्रतापपुर/चतरा
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारुडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा अंबष्ठ को सेवानिवृत्त के अवसर पर गुरुवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षको,वार्ड सदस्या तथा ग्रामीणो ने उन्हे कलम,कापी तथा साल सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।सहायक शिक्षकों ने रामायण तथा वार्ड सदस्या संजु देवी ने साल देकर सम्मानित किया।प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा अंबष्ठ ने शिक्षिका के रुप मे अपना योगदान 9 जनवरी 1989 को कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर मे किया था तथा 20 जनवरी 2019 को उनको स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारुडीह मे कर दिया गया था जहां से वे गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए।अपने संबोधन में उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक सरकारी प्रक्रिया है।सरकारी सेवा मे सभी को सेवानिवृत्त होना पडता है।उन्होने सहयोग करने के लिए विद्यालय के शिक्षको,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो तथा ग्रामीणो को धन्यवाद दिया।प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार सहायक शिक्षक शिव कुमार चौधरी को दिया गया।मौके पर शिक्षक राहुल कुमार,अध्यक्ष प्रदीप पासवान,उपाध्यक्ष ममता देवी,रेणु देवी,पिंटु यादव,सोना देवी तथा जितन भारती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।