कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति की ओर से आज दिनांक २९ अप्रैल २०२२ को मालापाड़ा बड़ाबाजार स्थित सत्संग भवन के प्रांगण में कोलकाता बड़ाबाजार के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में स्कूल ड्रेस एवं पाठ्यक्रम सामग्री व मिष्ठान वितरण किया गया

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी सचिव नन्दकिशोर भुतड़ा उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, मुरारीलाल सराफ कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार जैन, विवेक अग्रवाल सह सचिव दयानंद गुप्ता कमल चंद बैद कोषाध्यक्ष बजरंग लाल खेड़िया राजेश कुमार गुप्ता समाजसेवी मृणाल साहा पार्षदा श्रीमती इलोरा साहा पार्षद विजय ओझा उपस्थित रहे। सदस्य प्रदीप चिरानियां , सुरेन्द्र कुमार शर्मा , मुकेश कुमार गुप्ता , अरुण बागड़ोदिया , सुनीत तोदी, मनोज तिवारी, राम आधार प्रजापति , मुकेश गोयल, सुनील गुप्ता , सुशील कुमार मिमाणी , गोरधन सिंह राजपुरोहित, नरेश कुमार मित्तल सक्रिय रहे ।यह जानकारी राकेश कुमार शर्मा ने दिया