इटावा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागली के गांव उदयपुरा गांव कि श्री रघुवीर गौशाला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गोबर्धन योजना के अंतर्गत गौशाला का सर्वे किया गया जिसमें जयपुर व कोटा की संयुक्त टीम द्वारा आज गांव उदयपुरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे टीम मै जयपुर एवं कोटा से भानु प्रताप सिंह सर्वे एस एल डब्ल्यू एम विशेषज्ञ दीपक शर्मा सहायक विकाश अधिकारी कादिर मोहम्मद ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा खंड समन्वयक शिवप्रकाश नागर,रोजगार सहायक रमेश मीणा,श्री रघुवीरा गौशाला के संचालक हनुमान सिंह हाडा आदि सर्वे के दौरान मौजूद रहे।

वी.ओ
श्री रघुवीरा गौशाला के मैनेजर हनुमान सिंह हाडा हाड़ा ने बताया कि
सर्वे का मुख्य उद्देश्य गौशाला के गायों के गोबर का उपयोग गोबर् धन प्लांट मे एवं गोबर धन प्लांट को स्थापित कर विकसित करने एवं लाभान्वित नजदीकी ग्रामों का तकनीकी ढांचागत विकास कर सुविधा उपलब्ध कराना है।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी