कन्नौज अमित मिश्रा की रिपोर्ट
स्वास्थ ठीक तो कार्य ठीक सांसद सुब्रत पाठक।
स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अपने परिजनों को प्राथमिकता पर इलाज मुहैया कराएं। स्वास्थ्य के साथ योजनाओं की भी जानकारी करें व लाभ पाएं।
सांसद श्री सुब्रत पाठक जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय कन्नौज में जिला अस्पताल पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्घाटन सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर उपस्थित जनता को दिए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर समस्त ब्लॉकों में दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी रोगों से संबंधित जौसे हड्डी, बाल रोग, टेलीकन्सल्टेशन, आयुष्मान कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड, स्त्री रोग, जच्चा बच्चा, संचारी व गैर संचारी, दांत वेशेषज्ञ, पैथोलॉजी, क्षय रोग जागरूगता, दावा वितरण, आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेदिक व होमियोपैथी, परिवार कल्याण, नेत्र विभाग आदि चिकित्सा क्षेत्र की स्टाल सहित, नगर पालिका, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, युवा कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा, डूडा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा स्टाल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मेला में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आई डी कार्ड बनाने की सुविधा भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना एवं सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना इस मेले का प्रमुख उद्देश्य है।उन्होंने सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स का अवलोकन किया एवं उनसे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को किस प्रकार दिया जा रहा है, उसके बारे में जानकारी करते हुए उपस्थित जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ लिए जाने हेतु कहा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कन्नौज श्री रामू कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख छिबरामऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।
