हमीरपुर जिला के भोरंज ब्लॉक की हरियावनी आर्मी में कैप्टन हमीरपुर से खुशबू ठाकुर की रिपोर्ट |
उपमंडल भोरंज की डॉ रिया सिंह ठाकुर कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देगी| रिया सिंह ठाकुर पुत्री एनपी सिंह वाह पूनम सिंह गांव संघवाद डाकघर टिकरी मनहास तहसील भोरंज में आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की थी | हाल ही में उन्होंने एएमसी एस एस एस की परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वह बतौर कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देगी| एएमसी एसएससी की परीक्षा आर्मी हस्पताल आरएंड आज दिल्ली में हुई थी | जिसमें इस वर्ष महिला डॉक्टरों की पूरे भारत में केवल 20 पोस्ट थी | जिसमें डॉ रिया सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया | वे अब कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देगी| डॉ रिया सिंह ठाकुर के पिता चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग धर्मशाला में कार्यरत हैं | माता पूनम सिंह ग्रहणी है | बा भाई राघव सिंह एनआईटी हमीरपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं उनके कैप्टन बनने पर घर में खुशी का माहौल है ||