हिंदू जागरण मंच का ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में हुआ विस्तार। अंजनी पाराशर

बाड़ी:_ 12 मार्च 24 मंगलबार को दोपहर 02:00 बजे कायस्थ पड़ा पुलिया पर हिंदू जागरण मंच कार्यालय में जिला सह संयोजक अंजनी पाराशर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भोला घाटी संत श्री श्री 108 श्री मुकेश जी महाराज एवम हिंदू जागरण मंच संरक्षक चिम्मन दास जी महाराज ने की । सर्व प्रथम संत मुकेश जी महाराज के हाथों मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भगवान का विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात हिंदू जागरण मंच जिला सह संयोजक अंजनी पाराशर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन की रीती नीती के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। और बताया गया कि आगामी दिनों में जागरण मंच का कार्य बहुत तीव्र गति से संपूर्ण जिले भर में और देश भर में होना है। जिसको लेकर आज संगठन का विस्तार किया गया है। और यह संगठन ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में जल्द ही हिंदू समाज की एकता और अखंडता के लिए, सनातन धर्म की रक्षा और सुरक्षा के लिए विस्तार किया जायेगा। संपूर्ण जिले भर में हिंदू जागरण मंच का कार्यकर्ता होना तय है। इसी के तहत आज बैठक में बाड़ी प्रखंड संयोजक की ज़िम्मेदारी प्रशांत गोयल और अलीगढ़ खंड संयोजक की ज़िम्मेदारी राधाकृष्ण शर्मा भोला पंडित जी को सौंपी गई। और नव नियुक्त पदाधिकारियों का सत्य सनातन संस्कृति के अनुसार, रोली चावल से टीका कर, भगवा पटका उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।आगामी दिनों में इन खंड और प्रखंडों पर संपूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा जिसमें सभी समाजों को साथ लेकर संगठन का विस्तार होगा। इस मौके पर नवनियुक्त प्रखंड संयोजक प्रशांत गोयल ने कहा कि आज से में अपने सनातन धर्म के लिए नित्य प्रतिदिन समर्पण भाव से कार्य करूंगा। अलीगढ़ खंड संयोजक राधाकृष्ण शर्मा ने कहा कि में अपने हिंदू समाज की एकता और अखंडता के लिए रात दिन एक कर कार्य करूंगा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कर्मठ कार्यकर्ता अंकित राणा, धीरज पाठक, अभिनय बिधौलीया, अंकित शेंकी गर्ग, सौनू शर्मा, जतिन तिवारी, वीर जाट, नरेश पचौरी, गोविंदा तूफानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।