Khusbhu Thakur
हिमाचली (हमीरपुर)। आज दिनांक 26 को पंचायत और ज्योली देवी में वर्तमान सरकार की विभिन उपलब्धियों के बारे में सूचना और जन सम्पर्क विभाग शिमला के सौजन्य से आए हुए कलाकारों ने गीत और नाटक के माध्यम से लोगो का भरपुर मनोरंजन किया और जानकारी दी ।

कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई गई नीतियाँ तथा योजनाएं जैसे , सेवा सकल्प हैलपलाइन , जन मंनच, सहारा योजना , जल जीवन मिशन , शगुन योजना ,रोशनी योजना ,उज्वला योजना ,हिमकेयर, आदि योजनाओं की वारे मे लोगो को जानकारी दी। कार्यक्रम मे टिप्पर के प्रधान चतर सिंह और महिला प्रधान की परितो देवी आदि लोग शामिल रहे ।।
हमीरपुर से khushbu Thakur की रिपोट।।