1 हजार 53 लीटर विदेशी शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समस्तीपुर/बिहार

लोकेशन:- समस्तीपुर/विद्यापतिनगर

बिहार में शराबबन्दी के बाद भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही है। आपको बता दें कि खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहाँ पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना पर खान मिर्जापुर गांव से 204 बोतल शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जा रहा कि गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए भाग रहे तस्कर को कुछ दूरी पर ही मक्कई के खेत मे पकड़ लिया। बताया जा रहा की दोनों तस्कर रिश्ते में पिता-पुत्र है।
बरामद शराब में 750 एमएल के 204 बोतल गोल्डेन Ace ब्लू व्हिस्की के साथ कुल 1 हजार 53 लीटर शराब था। पुलिस को गुप्त सुचना मिली की खान मिर्जापुर गांव निवासी अरुण सिंह व उसका पुत्र दीपक कुमार शराब का तस्करी अपने घर के पास झोपड़ी से कर रहे हैं। सूचना पर एलटीएफ की टीम से साथ थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने एक टीम का गठन कर खान मिर्जापुर गांव के चिन्हित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब उसके झोपड़ी की तलाशी ली तो 17 कार्टून शराब बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्कर बाप व बेटे के खिलाफ मद्य निषेध के तहत एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में एएसआई राकेश कुमार, सिपाही नरेंद्र तिवारी, सुशील मुर्र के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे।

समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!