10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहा स्थाई वारंटी को मोरवा पुलिस ने अनपरा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहा स्थाई वारंटी को मोरवा पुलिस ने अनपरा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर संपूर्ण जिले में चलाए जा रहे हैं फरार एवं स्थाई वारंटी ओं की गिरफ्तारी हेतु अभियान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक कि सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को लगातार स्थाई वारंटी ओं की धरपकड़ में सफलता मिल रही है जिसमें 10 वर्ष से लेकर 20 वर्षों से अधिक लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पेश किया जा रहा है जिससे लंबित पड़े प्रकरणों का निकाल हो सकेगा तथा फरियादी को न्याय मिल सकेगा एवं आरोपियों को सजा मिल सकेगी।
कल दिनांक 12 /02/22 को थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना प्राप्त हुई की ललन सिंह पिता रायसिंह निवासी चकरिया थाना मोरवा जो लगातार फरार था अपने परिवार को पैसा देकर वापस लौट रहा है तथा अनपरा के पास बस का इंतजार कर रहा है तत्काल एक टीम रवाना कर अनपरा उत्तर प्रदेश से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया जो प्रकरण क्रमांक 4920/12 धारा 25B आर्म्स एक्ट में फरार था।

उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान सहायक उपनिरीक्षक जगदीश प्रजापति दयानंद सिंह प्रधान आरक्षक संजय परिहार अरुणेंद्र पटेल अतरंग सिंह सुखलाल सेन आरक्षक राहुल साहू सैनिक कुंजराज सिंह चौहान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!