ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामनहेरी में एक किसान पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब किसान के खेत के ऊपर से विद्युत विभाग की 11000 की लाइन का एक तार टूट कर किसान के खेत में गिर पड़ा जिसके बाद किसान के खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ और दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने में कामयाब हो पाई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किसान की फसल जलकर राख हो गई थी।
वह एक खेत के मालिक के सामने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम खेत में गेहूं काटने की तैयारी कर रहे थे कि अभी खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 की लाइन का तार टूटने से तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई और हमारी लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई बिजली विभाग के लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन अब तक भी वह नहीं आए हैं और कई बार यहां पर बिजली के तार टूट जाते हैं लेकिन बिजली विभाग के लोग इस और कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है।
बाहर हाल घंटों के बाद दमकल विभाग व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है
रिपोर्टर दीपक कुमार