राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव छीतापुरा में सोमवार को शाम 14 वर्षीय किशोर की नदी में बह जाने से हुई मौत, पशु चराने गया था किशोर बालक, कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम के द्वारा आज मंगलवार 4:00 बजे के लगभग रोहिताश पुत्र परसोत्तम ग्राम छीतापुरा का शव छीतापुरा पुल के पास मिला है जिसमें कल शाम को भी ढूंढने का प्रयास किया और आज सुबह से ही गांव वाले व एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ पाया, जिसे अब राजाखेड़ा सामुदायिक शव ग्रह में भेज दिया है, पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। यह जानकारी रविंद्र उर्फ रवि सरपंच जनप्रतिनिधि निधि के द्वारा दी गई है।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा