जिला ब्यूरो चीफ
नाम साहिल
MN-7999509427
14/04/2022 की गुमसुदा F,i,R थाना चांद में करवाई गई थी,,
पूरा मामला जानकारी के मुताबिक मीडिया कर्मी साहिल ने जब जुटाई तो मालुम ये चला की पारावरिक बिबाद एवं अपनी जान से मरने की धमकी से डर के कारण गुमसूदा बेबिआऐशा अपनी बुआ के घर सिबनी चली गईं थी ,,
एक तरफ r9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला क्राइम ब्यूरो चीफ साहिल , थाना प्रभारी चांद की मदद से एवं si अखिलेश तिवारी के साथ गुमशुदा की पूरे चांद में तलाशी की मगर मिडिया और पुलिस को कोई ऐसे तथ्य नहीं मिल पाए
15/04/2022 रात करीबन 9 बजे si तिवारी ने मीडिया कर्मी साहिल को कुछ ऐसे तथ्य बताएं जिससे गुमशुदा की जानकारी प्राप्त हो गई,,
अब देखना है गुमशुदा एफ आई आर का गुमशुदा को बताया गया तो वाह मानसिक प्रताड़ित के कारण अपने घर से गुस्से में अपने मायके पक्ष के घर चली गई थी,
गुमशुदा के परिवार ने यह घटना पुलिस थाना चांद में बताया और गुमशुदा को ढूंढने एवं निष्पक्ष न्याय की मांग की और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की,
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट