R9.भारत
अमित कुमार पाण्डेय
200000 कीमती मादक पदार्थ हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार एक मोटरसाइकिल भी जप्त
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा कि सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब मादक पदार्थ हीरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से करीब ₹200000 का मसरूका का जप्त किया गया है
इससे पहले की मादक पदार्थ हीरोइन मोरवा क्षेत्र में अपने पैर पसार पाता थाना प्रभारी मोरवा को जैसे ही सूचना मिलेगी कुछ लोग शक्तिनगर अनपरा तरफ से हीरोइन लाकर के पीते हैं अपनी टीम को सक्रिय कर विक्रेताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसमें दो हीरोइन तस्कर जिसमें एक एनसीएल कॉलोनी मोरवा का अभय राज सिंह एवं एक भगत सिंह कॉलोनी लोकनाथ आत्रे अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल से हीरोइन लेकर आते मिले घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और करीब 6 ग्राम हीरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब ₹200000 है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 51/22 8,21एनडीपीएस act के तहत न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है
उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय पुष्प कार सहायक उपनिरीक्षक अरविंद चौबे सतीश दीक्षित अजीत सिंह डी एन सिंह प्रधान आरक्षक पतंग सिंह अरुणेंद्र पटेल आरक्षक नीरज यादव सौरभ सिंह शामिल थे