24 कुंडीय महायज्ञ के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ सात फेरों के साथ समापन
खातौली कस्बे में गायत्री परिवार की तरफ से 24 कुंडीय महायज्ञ के तीन दिवसीय अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आशिक हुआ समापन समापन के दौरान सर्वजातीय सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी समाज के 10 जोड़ें दूल्हा दुल्हन का रस्मो रिवाज से पानी ग्रहण संस्कार करवाया गया एवं दानदाताओं ने अनेक प्रकार के घरेलू उपहार देकर भोजन करवा कर दूल्हा दुल्हनों को विदा किया।