4 लाख 50 हजार कीमती गांजा के साथ पकड़ाया गैंग,5 तस्कर 2 नग लग्जरी कार जप्त विंध्यनगर पुलिस कि कार्रवाई, यूपी से एमपी आ रहा था लग्जरी कार में गांजा

R9भारत नेशनल न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

4 लाख 50 हजार कीमती गांजा के साथ पकड़ाया गैंग,5 तस्कर 2 नग लग्जरी कार जप्त
विंध्यनगर पुलिस कि कार्रवाई, यूपी से एमपी आ रहा था लग्जरी कार में गांजा

सिंगरौली (विंध्यनगर) जिले में गांजे कि खेप लेकर आ रहे एक गिरोह विशेष को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्त में लेते हुए 4 लाख 50 हजार कीमती 30 किलो गांजा एवं मारुति डिजायर कार एवं एक बलेनो कार जप्त तक कर गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्त में लिया है एसपी वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत जारी कार्रवाई में मुखबिर के सूचना पर पुलिस द्वारा सघन खोजबीन के बीच जयन्त शक्तिनगर रोड पर आ रहे संदिग्ध वाहन कि घेराबंदी करते हुए पूछताछ की गई जिसमें कार सहित तस्कर पकड़े गए
एएसपी अनिल सोनकर एवं डीएसपी देवेश पाठक के शतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में टीआई यूपी सिंह एवं सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह दल बल सहित मौके पर कार सवारों को धर दबोचा मौके से एक कार में 30 किलोग्राम गांजा एवं दूसरी कार में 8 पैकेट गांजा बरामद किया है
टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तस्करों कुंदन कुमार सिंह शशिकांत सिंह रामआशीष कुमार चौधरी निवासी मल्लाह टोली थाना रेहला पलामू (झारखंड) दुर्गेश कुमार पासवान राजन उर्फ राजेंद्र कुमार सिंह निवासी बारीडीह थाना उंटारी जिला गढ़वा (झारखंड) के विरुद्ध धारा 8/20 (b) एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
इस कार्रवाई में एसआई शिव कुमार दुबे एएसआई श्याम बिहारी द्विवेदी नृपेंद्र सिंह केपी सिंह सुनील दुबे रामायण द्विवेदी सुरेश शुक्ला भोला पटेल प्र.आ. संतोष केवट मुनेद्र राणा कुलदीप शर्मा बृजेश कुमार नूर आलम सुरेंद्र भुजवा नितिन गौतम जगत द्विवेदी आरक्षक प्रताप सिंह प्रकाश धुर्वे बलिराम सिंह विष्णु रावत रमेश यादव कृष्ण कुमार पांडे विजय कुमार सिंह संक्रमण पांडे नायक प्रकाश रमेश द्विवेदी श्यामलाल शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!