4 चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 14, 19, 24 मई और 27 मई को होने वाले चुनाव को राज्यपाल की सहमति

4 चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 14, 19, 24 मई और 27 मई को होने वाले चुनाव को राज्यपाल की सहमति

2020 में चुनाव संभावित था पर कोरोना महामारी और अन्य संकट के कारण नहीं हुए

Ranchi : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए झारखंड एक कदम और आगे बढ़ गया है. राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आय़ोग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को शनिवार को अपनी सहमति दे दी है। 8 अप्रैल को आयोग की ओर से राजभवन को चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा गया था।

राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही अब पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन का डेट भी तय हो गया है। चार चरणों में चुनाव कराये जायेंगे। 14 मई, 19, 24 और 27 मई का डेट चुनाव के लिए फाइनल हुआ है। अब राज्य निर्वाचन आयोग इसी डेट पर अपनी चुनावी तैयारियों को फाइनल टच देगा।

2020 से अटका पड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि राज्य में त्रि स्तरीय पंचायती व्यवस्था का कार्यकाल दिसंबर 2020 तक था। इसके बाद राज्य सरकार के विशेष प्रावधानों के चलते राज्यभर में 4000 से अधिक पंचायतों और पंचायत समिति, जिला परिषदों में कार्यकारी समितियों के जरिये व्यवस्था का संचालन हो रहा था।

राज्य गठन के दस वर्षों के बाद पहली बार 2010 में चुनाव हुए थे। इसके बाद 2015 में पंचायत चुनाव हुए थे। 2020 में यह चुनाव संभावित था पर कोरोना महामारी और अन्य संकट के कारण चुनाव संभव नहीं हो पा रहा था।

इतने पदों के लिये होंगे चुनाव
प्रथम चरण में 72 प्रखंडों में 1127 ग्राम पंचायतों, 72 प्रखंडों में 14 मई को चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 50 प्रखंडों में 872 पंचायतों में चुनाव 19 मई को कराये जायेंगे। 24 मई को 70 प्रखंडों में 1047 पंचायतों में चुनाव कराया जाना है। अंतिम चरण में 27 मई को शेष 72 प्रखंडों और 1299 पंचायतों में चुनाव कराने का टारगेट है।

कुल 4345 ग्राम पंचायतों में इतने ही मुखिया, ग्राम पंचायत के 53479 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य), 5341 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के 536 पदों के लिये चुनाव कराये जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!