बाँदा उत्तर प्रदेश। बाँदा जनपद में चौथे चरण पर 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 19 जोन और 134 सेक्टर बनाए गए हैं। इन सभी में मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गई है। प्रत्याशियों पर विज्ञापन प्रसारण पर भी कड़ा रुख अपनाया गया है। एमसी समिति के बगैर प्रमाणित कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं होगा। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाई होगी। जनपद में लिंगानुपात 863 के सापेक्ष 825 है। 12,143 दिव्यांग और 18,752 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। चारों विधान सभा क्षेत्रों में 269 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मीडिया को जानकारी दी।वही बताया कि 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की तादाद 14,960 है। चारों क्षेत्रों में 12 उड़नदस्ते और 4 वीडियो सर्विलांस टीमें लगाईं गईं हैं। कंट्रोल रूम (05192-224460) 24 घंटे काम कर रहा है। दिव्यांग और 80 वर्ष वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा दी गई है। उन्हें फार्म-12 डी पर बीएलओ के जरिए आवेदन करना होगा।
उसी दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि सी विजिल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है। इसका 100 मिनट में निस्तारण होगा। पोलिंग पार्टियां मंडी समिति बांदा से रवाना होंगी। सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि कोई भी विज्ञापन एमसी समिति के बगैर प्रमाणित बिना प्रत्याशी प्रकाशित नही करा सकते। यदि उलंघन करेंगे तो इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा जिला रिपोर्टर बाँदा