*R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
तहसील रिपोर्टर नीरज कुंजाम
बीजाडांडी मंडला
मोबाइल नम्बर 6260821626
भुमका संघ द्वारा कलेक्टर महोदया जी को सौंपा गया ज्ञापन
गोंडवाना कोयापुनेम भुमका संघ द्वारा
गढ़ा मंडला किला घाट में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न कर गढ़ा मंडला में रैली निकालकर इस देश रक्षा कोन कोन करेगा हम करेंगे करेंगे के नारे भी लगाए और अपनी संस्कृति एवं एतिहासिक धरोहर किला महल देव ठानाओ ताल तलैया कुआं बावड़ी की रख रखाव कर संरक्षित करने व बड़ादेव ठाना के लिए प्रत्येक ग्राम भूमि आरक्षित आदि स्थानों को राजस्व रिकार्ड में लेने एवं अतिक्रमण हटाने और अवेध शराब बंदी कराने को लेकर सौंपी गयी ज्ञापन*