अमृत सरोवर का हुआ शुभारंभ
दामजीपुरा इदरीश विरानी
दामाजीपूरा— बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत बटकी में जल अभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के चलाए जा रहे जल संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश स्तर पर जल अभिषेक कार्यक्रम किए गए जिसमे विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत बटकी में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन संतोष चौहान, एवं सुश्री कंचन वास्कले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर के आथित्य में झिरनादादू के जूना नाले पर अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम में जल संरक्षण के लिए गौरव यात्रा निकाली गई जो पंचायत भवन से शुरू होकर ग्राम में घूम कर वापस पंचायत भवन पर संपन्न हुई, रैली में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष लवकेश मोरसे सचिव सेवाराम धुर्वे के द्वारा ग्राम में जल को बचाने के लिए नारे लगवाए गए एवं किस प्रकार से हम पानी की एक-एक बूंद को सहेज सकते हैं इस पर मोटिवेशन किया गया, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रदेश व्यापी जलाभिषेक अभियान कार्यक्रम का रायसेन जिले से प्रसारित वर्चुअल कार्यक्रम को ग्राम पंचायत भवन में लाइव सुना गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन संतोष चौहान जिला पंचायत सदस्य, सुश्री कंचन वास्कले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर हैबत बड़ौदे उपयंत्री भीमपुर संतोष चौहान सरपंच दामजीपुरा,सेवाराम धुर्वे सरपंच बटकी गोटूराम मर्सकोले पूर्व सरपंच बटकी,लवकेश मोरसे मंडल महामंत्री दामजीपुरा किशोर मर्सकोले सचिव बटकी, सेवाराम मोरसे,सद्दू इवने,रतन सलामे,जागेश्वर सलामे, श्यामलाल इवने, दयालाल सलामे,कलीराम इवने,दिलीप उईके,भैयालाल इवने,लालाराम मर्सकोले,दिपेलाल सलामे,श्रीमति लतिका सोनी,सुनीता चौहान ए एनम,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे