कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ हेठदोहर में हुआ शुरू
भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ,17 अप्रैल तक चलेगा यह शतचंडी महायज्ञ
कुमार चंदन,प्रतापपुर
प्रतापपुर:जिले के प्रतापपुर प्रखंड के हेठदोहर गांव स्थित देवी मंदिर प्रांगण में भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में पीले व गुरुआ वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जल भरी की। गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। यज्ञ को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरे गांव में भक्तिमय माहौल कायम हो गया है। यात्रा में गांव के सैकड़ों पुरुष महिलाएं व युवक-युवतियां शामिल हुई। यज्ञ के मुख्य आयोजन करता सुजय प्रसाद दांगी ने बताया की मंगलवार से शतचंडी महायज्ञ विधिवत रूप से आरंभ हो गया जो कि 17 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। यज्ञ के विधि व्यवस्था विगत कई माह से प्रारंभ थी। यज्ञशाला का निर्माण किया गया तथा मोरहर नदी के पवित्र जल से जल कलश यज्ञशाला में स्थापित किया गया है। वही मुख्य अतिथि के रूप में चतरा जिले के पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा यागशाला को विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काट कर शुभारंभ किया गया। साथ पूर्व जिला परिषद भोला प्रसाद जी मौजूद रहें। 17अप्रैल दिन को विशाल भंडारा के साथ यज्ञ का विधिवत रूप से समापन किया जाएगा। पूजा समितियों के सदस्यों ने बताया कि मोरहर तट पर झारखंड बिहार बॉर्डर के प्रांगण में इस तरह का बड़ा आयोजन की एक परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। यज्ञ के दौरान कथा प्रवचन के श्रवण के साथ-साथ रासलीला का आनंद क्षेत्र के सभी श्रद्धालु लेते हैं।
कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया भव्य मेला शुरू।
जहा एक तरफ रुद्र महायज्ञ को लेकर लोगों में खुशी की महौल है वही दूसरी रंगारंग मेले में नौका झूला, ब्रेक डांस, टावर झूला, ट्रेन झूला, मिक्की मौस, जंपिंग झूला के साथ साथ मीना बाजार भी सुभारंभ कर दिया गया है। जो संध्या 7 बजे से लेकर रात्री के 12 बजे तक हर दिन चलेगा। साथ ही मेले के साथ साथ कथा वाचक श्री पारस नाथ जी के द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा जिसके तत पश्चात रामलीला का भी रंगारंग कार्यक्रम चलेगा। वही शतचंडी महायज्ञ के आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि इस यज्ञ में काशी के प्रसिद्ध ब्राह्मणों के द्वारा यज्ञ कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। भव्य कलश शोभायात्रा में बड़े पैमाने पर गाजे-बाजे के साथ बड़े पैमाने पर श्रद्धालु भाग लिए। कलश स्थापना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर चतरा जिले के पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व जिला परिषद भोला प्रसाद,रोहित कुमार, नकुल कुमार, संतोष प्रसाद, सतीश प्रसाद, रंजन कुमार, मनीष कुमार, चितरंजन कुमार, पिंटू कुमार, कमलेश ठाकुर, रवि विश्वकर्मा,आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहें।